देहरादून: मौसम विभाग ने कुमाऊँ के छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, यहाँ भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जबकि गढ़वाल के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, शेष जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी यहाँ के लिए येलो अलर्ट जारी है।
Uttarakhand Weather Forecast 04 July 2024
जुलाई का माह शुरू होते ही मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है, पहाड़ों पर आसमानी आफत बरस रही है। भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बीते दिन भी मैदानी-पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई। जिससे कई सड़कें बंद हो गई है यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। भारी बारिश के चलते छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को कुमाऊँ की कई जिलों में स्कूल बंद थे और आज भी कुमाऊँ से लेकर गढ़वाल तक कुछ जिलों के विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
आज के लिए मौसम संबंधी अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज से अगले तीन दिनों तक नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं हरिद्वार, टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जबकि चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन कहीं-कहीं अतिवृष्टि के आसार हैं।
बीते दिन के तापमान की स्थिति
बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।