पिथौरागढ़: मडमानले गांव की होनहार बेटी सोनू खनका ने फ्रांस में देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मार्सेल में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में सोनू को "ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड 2024" से सम्मानित किया गया।
Sonu Khanka From Pithoragarh Receives Award in France
प्रदेश की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं और अपनी प्रतिभाओं के दम पर माता-पिता सहित पूरे राज्य का नाम देश-दुनिया में रोशन कर रही हैं। उनकी मेहनत और लगन से न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ रहा है। ये बेटियां हर चुनौती को स्वीकार कर अपने सपनों को साकार कर रही हैं और समाज में एक नई प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। ऐसा ही कुछ कारनामा जनपद पिथौरागढ़ के मड़मानले गांव की सोनू खनका ने किया है। मार्सेल में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सोनू खनका को East Meets West Award 2024 से सम्मानित किया गया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अध्यापक हैं सोनू के पिता
सोनू खनका वर्तमान में केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ में डॉ. दिव्या सिंह के मार्गदर्शन में लाइफ साइंस के क्षेत्र में आस्टियोपोरेसिस और आर्थराइटिस पर शोध कर रही हैं। अपनी प्राथमिक से इंटर तक की शिक्षा उन्होंने मड़मानले गांव से प्राप्त की उसके बाद सोनू ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय से जंतु विज्ञान में एमएससी की डिग्री पूरी की और जेआरएफ व यू-सेट की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। सोनू के पिता इंद्र जंग खनका एक अध्यापक हैं, जबकि उनकी माता राधा देवी गृहिणी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सभी परिचित और उनके गुरुजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।