रुद्रप्रयाग: प्रदेश में मानसूनी बारिश ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर जाने के कारण आवाजाही में परेशानियां हो रही हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में नदियों का पानी उफान भर रहा है। कहीं जगहों पर सड़कों के टूटने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
Kedarnath route opens after 24 hours at Phata
तेज बारिश के कारण ही जनपद रुद्रप्रयाग गौरीकुंड एनएच 107 स्थान डोलिया देवी (फाटा) में सड़क टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों और केदारघाटी के स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों के बाद आज सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। रूट दुबारा से खुल गया है। लेकिन पुलिस ने एनएच 107 की तरफ यात्रा करने वालों को बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही आने की सलाह दी है। रुद्रप्रयाग में बृहस्पतिवार की रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों में छुट्टी की गई है। प्रदेश भर में मौसम विभाग की ओर से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
रुद्रप्रयाग में टनल को ठीक करने का कार्य शुरू
तेज बारिश के कारण पहाड़ों में आम जनता का जीवन प्रभावित हो रहा है, राज्य में कई जगहों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों तक भरने लगा है। केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग में स्थित क्षतिग्रस्त सुरंग को स्थानीय प्रशासन द्वारा ठीक करने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मजदूरों को कार्य करने में में बाधा आ रही है। इस बीच भी केदारनाथ यात्रा जारी है, हालांकि, केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मन्दाकिनी नदी उफान मचाते हुए बह रही है।
आज सभी स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी करने पर रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी ने आज शनिवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग से मिली इस सूचना के आधार डीएम रुद्रप्रयाग ने शनिवार 6 जुलाई को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है।