श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विवि में नियुक्तियों में हो रही गड़बड़ियों, विवि की ओर से बढ़ाए गए शुल्क के फैसले को वापस लेने, परीक्षा में धांधली, प्रति कुलपति की नियुक्ति तमाम धांधलियों को लेकर छात्रों ने माेर्चा खोल दिया है। विवि के छात्र पिछले हफ्तेभर से प्रशासनिक भवन गेट के समीप धरने पर बैठे हैं।
Students of Garhwal University on strike
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में इन दिनों छात्र संघ अध्यक्ष और उनके सहयोगी धरने पर बैठे हैं तथा विश्वविद्यालय पर प्रति कुलपति की नियुक्ति नियम विरोध किये जाने, परीक्षाओं में धांधली और नियुक्तियों में अनियमितताओं व भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। विभिन्न मांगों को लेकर आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्र कुलपति प्रो़ अन्नपूर्णा नौटियाल से लेकिन उन्हें कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला। जिसके बाद से छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
प्रति कुलपति नियुक्ति पर विरोध
गढ़वाल विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्रों ने प्रति कुलपति की नियुक्ति और परीक्षाओं में अनियमितताओं का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 2009 में विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय में परिवर्तन के बाद से 2011 से नियुक्तियों और परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। छात्रों का कहना है कि यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय और उच्च अधिकारियों को समय-समय पर इस बारे में जानकारी दी गई, लेकिन शिकायतों की उचित जांच के बजाय, इन्हें प्रति कुलपति को ही भेज दिया जाता है। छात्रों ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच के साथ-साथ नियमविरुद्ध तरीके से नियुक्ति के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुई है धांधली
छात्रों ने आरोप लगाया है कि 2024 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली हुई है और इसकी जांच होनी चाहिए। छात्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र नगर क्षेत्र की किसी प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंट किए गए थे और परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था। छात्रों को पहले ही पेपर बांट दिए गए थे, और इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों की संलिप्तता है। उन्होंने कुलपति से मांग की है कि परीक्षा दोबारा करवाई जाए, धांधली की जांच हो, कॉपियों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए, और सहायक कुलसचिव (परीक्षा) को पद से हटाया जाए। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग में घुसे संदिग्ध लोग
छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने आरोप लगाया है कि रविवार रात प्रशासनिक भवन के अंदर पिकअप वाहन और यूपी नंबर की प्राइवेट कार ने प्रवेश किया, वाहन के चालक पिकअप में विवि का फर्नीचर होने और खुद को सहायक कुलसचिव परीक्षा का रिश्तेदार बताया। छात्रों का कहना है कि बिना परमिशन के वाहनों को अंदर प्रवेश देने गैरकानूनी है, प्रशासनिक भवन में संदिग्ध रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच करने की मांग की है। इस मामले में गढ़वाल विवि के कुलसचिव ने कहा कि यह प्रवेश परीक्षा और गोपनीय विभाग से जुड़ा हुआ है और उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।