पिथौरागढ़: शुभम टम्टा वेदांती न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में नियुक्त हुए हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
Shubham Becomes Scientist in Vedanti Nuclear Power Corporation
गंगोलीहाट के खड़की निवासी शुभम टम्टा का चयन वेदांती न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। इस सफलता पर उनके परिवार और क्षेत्रवासियों ने गर्व और खुशी जताई है। शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए एनआईटी कालीकट, केरल से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वर्तमान में, शुभम आईआईटी मुंबई से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं।
अध्यापक हैं शुभम के पिता
शुभम के पिता रमेश लाल टम्टा विकासखंड बेरीनाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शुभम की इस उपलब्धि से उनके परिवार को बहुत सम्मान मिला है। शुभम की सफलता उनके कठिन परिश्रम और परिवार के समर्थन का परिणाम है। उनका यह सफर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और समाज में शिक्षा का महत्व और बढ़ाएगा।