उत्तराखंड देहरादूनGrabbed 19 Crores By Making A Deal To Become A Partner in Dehradun

देहरादून: पार्टनरशिप की डील पर तीन व्यक्तियों ने हड़प लिए 19 करोड़

यहाँ तीन व्यक्तियों ने ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में पार्टनर बनाने की डील पर एक बाहरी व्यक्ति को 19 करोड़ का चूना लगा दिया है, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Property Fraud in Dehradun: Grabbed 19 Crores By Making A Deal To Become A Partner in Dehradun
Image: Grabbed 19 Crores By Making A Deal To Become A Partner in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: मुकेश कुमार निवासी दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2013 में तीन व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया और बताया कि वे लोग देहरादून में एक बड़ी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनाना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें इसमें पार्टनर बनने का ऑफर दिया गया और फिर उनसे समय-समय पर रकम लेकर उनके साथ फर्जीवाड़ा किया।

Grabbed 19 Crores By Making A Deal To Become A Partner in Dehradun

एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि मुकेश कुमार की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र खरबंदा, अजय पुंडीर और अजय खरबंदा ने मिलकर उसे 2013 में धोखा दिया। जितेंद्र ने कहा कि वह देहरादून में एक बड़ी हाउसिंग सोसाइटी बनाना चाहता है और इसके लिए निवेश की जरूरत है। उसने झांसा दिया कि राज्य के बाहर के लोग 250 वर्गमीटर से अधिक जमीन नहीं खरीद सकते, इसलिए अजय पुंडीर के नाम पर जमीन खरीदी जाएगी। मुकेश कुमार ने झांसे में आकर 19 करोड़ रुपये कंपनी के खाते में जमा कर दिए। बाद में आरोप है कि जितेंद्र और अजय ने पैसे लेकर एक फर्जी कंपनी बनाई और सारा पैसा अपनी कंपनी में ट्रांसफर कर लिया। अब कोर्ट के आदेश पर इस मामले में जांच शुरू की गई है।

मोटी कमाई का झांसा देते रहे आरोपी

मुकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र खरबंदा ने 2013 में उसे झांसा देकर एक बड़े प्रोजेक्ट के नाम पर पैसे लिए। जितेंद्र ने कहा कि अजय पुंडीर राज्य का मूल निवासी है और उसकी मदद से जमीन खरीदी जाएगी। उन्होंने मुकेश कुमार को बताया कि कंपनी बनाने के बाद अजय को कुछ लाभ देकर कंपनी से हटा देंगे और खुद दोनों निर्देशक रहेंगे। आरोपी वर्ष 2017 तक पीड़ित को प्राजेक्ट में शुरू होने और मोटी कमाई का झांसा देते रहे और इन्होने रकम हड़पने के लिए दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा किया। इस फर्जीवाड़े की शिकायत पर अब तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।