देहरादून: ऋतु बहुगुणा जो मिसेज इंडिया दिवा क्लासिक 2023 की विजेता और उत्तराखंड की स्टेट डायरेक्टर हैं, उन्होंने शनिवार को त्यागी रोड स्थित एक होटल में यह जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य उत्तराखंड की महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।
Miss and Mrs India Diwa Will Be Organized For The First Time in Dehradun
बीते शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ऋतु बहुगुणा ने इसकी जानकारी दी और बताया कि इस बार यह इवेंट उत्तराखंड के साथ-साथ दिल्ली, भुवनेश्वर और मध्य प्रदेश में भी आयोजित होने जा रहा है। इससे पहले यह कार्यक्रम राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र सहित सात अन्य राज्यों में हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में तीन श्रेणियां रखी गई हैं, जिसमें मिस कैटेगरी में अविवाहित लड़कियाँ भाग ले सकती हैं, मिसेज़ कैटेगरी में 40 साल तक की विवाहित महिलाएं शामिल हो सकती हैं और मिसेज़ क्लासिक कैटेगरी में 40 साल से ऊपर की विवाहित महिलाएं भाग ले सकती हैं।
विवाहित महिलाओं को पहचान दिलाना है मुख्य उद्देश्य
इस इवेंट में पाँच सब-टाइटल होंगे और हर कैटेगरी में तीन विजेताओं को चुना जाएगा। इंस्टाग्राम पर मिस और मिसेज़ दिवा का पेज फॉलो करके या उनके कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करके इसमें भाग लिया जा सकता है। इसके अलावा ईसी रोड स्थित डर्माटच स्किन क्लीनिक से फॉर्म लेकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इस इवेंट को कराने का मुख्य उद्देश्य यहाँ की महिलाओं को मंच के माध्यम से पहचान दिलाना है। अक्सर अविवाहित लड़कियों के लिए कई प्लेटफार्म होते हैं, लेकिन विवाहित महिलाएं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पातीं। इसलिए उत्तराखंड में इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है ताकि विवाहित महिलाओं को भी सही मंच मिल सके। इस इवेंट की रूपरेखा सिन्मिट कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर तैयार की गई है। इस मौके पर सिन्मिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल भी मौजूद थे।
प्रतिभाग करने के लिए आप इन नंबर्स पर भी संपर्क कर सकते हैं:-
9980275839, 8439662481, 7248082810