अल्मोड़ा: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद 21 वर्षीय विवेक भंडारी फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था। वह प्रत्येक दिन स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आता था, रविवार को अचानक उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया, पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Suspicious Death of A Young Man Preparing For Army
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि युवक मूलरूप से भनार गांव जिला अल्मोड़ा का निवासी है। विवेक भंडारी पुत्र देवेंद्र भंडारी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद फिजिकल की तैयारी कर रहा था। वह अभ्यास करने रोज सुबह स्टेडियम में आता था लेकिन रविवार को सुबह छह बजे उसका शव स्टेडियम के गेट पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि रविवार को स्टेडियम बंद रहा है तो विवेक अंदर घुसने के लिए गेट पर चढ़ा होगा जिससे वह बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई।
12वीं के साथ आईटीआई का छात्र था विवेक
मृतक के पिता और ताऊ ने जानकारी दी कि वह रविवार को सुबह पांच बजे प्रैक्टिस के लिए घर से निकल गया था और उसके पैर पर गेट की नौक लगने से एक जख्म भी बन गया था। कोतवाल योगेश पाठक ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया, शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पिता ने बताया कि विवेक 12वीं का छात्र था और साथ ही वह आईटीआई में मोटर मैकेनिक ट्रेड में अंतिम वर्ष में था। वह एसएससी की तैयारी भी कर रहा था, दो भाइयों में विवेक बड़ा भाई था उसका छोटा भाई नितिन है, इस घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।