हल्द्वानी: खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताकर शहर के प्रसिद्ध आभूषण कारोबारी से रंगदारी करने वाले दो आरोपियों को नैनीताल पुलिस ने टांडा जंगल के पास गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी को पहले पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
Two Accused Arrested For Demanding Extortion From Jewelers
नैनीताल पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है, हल्द्वानी के ज्वेलर्स से रंगदारी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब ये दोनों हल्द्वानी फिरौती लेने आ रहे थे, एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि हल्द्वानी के पटेल चौक स्थित सुरेश संस ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपी देवेंद्र जाटव उर्फ रॉकी निवासी दिल्ली और नागेंद्र चौहान निवासी हल्द्वानी का है, जबकि पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी सोनू तिवारी निवासी पंजाब का है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि इस मामले के संबंध दिल्ली और पंजाब के गैंग से जुड़े हुए हैं। सोनू तिवारी ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताते हुए व्हाट्सएप पर फिरौती मांगी थी। अब पुलिस इन तीनों आरोपियों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधों की जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है, इसलिए पुलिस हल्द्वानी और आसपास के अन्य लोगों के साथ इनके संबंधों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।