उत्तराखंड देहरादूनBoy Blackmails Girl After Friendship Refusal in Dehradun

Uttarakhand: लड़की ने दोस्ती से किया इनकार तो AI से फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा युवक

इन दिनों AI का इस्तेमाल करके लोग उसे गलत तरीके से उपयोग में ला रहे हैं, सही कामों में के लिए बनाई गई टेक्नोलॉजी आज लोगों की मुसीबत बन गया है।

Crime in Dehradun: Boy Blackmails Girl After Friendship Refusal in Dehradun
Image: Boy Blackmails Girl After Friendship Refusal in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: यहाँ एक युवती ने पटेलनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की है और आरोप लगाया है कि दोस्ती न करने पर युवक उसका अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए पैंसे मांग रहा है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Boy Blackmails Girl After Friendship Refusal in Dehradun

सोशल मीडिया अब लोगों को जीवन में इस तरह से घुस चुका है कि उससे दूर अब असंभव है, लेकिन यही सोशल मीडिया आज लोगों की परेशानियों का मुख्य कारण भी बन रहा है। मामला देहरादून का है जहाँ पर एक 27 वर्षीय लड़की ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करके बताया है कि उसे फेसबुक अकाउंट पर बीते 18 जून को अश्लील मैसेज और उसकी आपत्तिजनक फोटो भेजी गई। मैसेज करने वाले का यूज़र नाम अमित बाबा था, फिर उसके बाद युवती को एक अनजान नंबर से भी मैसेज रिसीव हुआ उसमें भी युवती और उसके दोस्त की फोटो को आपत्तिजनक स्थिति में बनाकर भेजा गया था।

फोटो डिलीट करने के बदले मांगे दो लाख रुपए

युवक इन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए डिलीट करने के बदले दो लाख रुपए की मांग करने लगा। जब युवती ने इन सब से इंकार किया तो आरोपी ने कई अनजान नंबरों से कॉल करके उसे वायरल करने की धमकी दी, तब जाकर पीड़िता ने परेशान होकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराइ। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।