उत्तराखंड नैनीतालFilm Kannu Received Three International Awards

उत्तराखंड की फिल्म ‘कन्नू’ को मिले 3 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, इन हसीन वादियों में हुई है शूट

नैनीताल की हसीन वादियों में बनी फिल्म कन्नू ने ‘क्राउन अंतराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स’ में तीन कैटेगोरी के खिताब अपनी झोली में डाले हैं।

Film 'Kannu' gets 3 international awards: Film  Kannu  Received Three International Awards
Image: Film Kannu Received Three International Awards (Source: Social Media)

नैनीताल: फिल्म निर्माता संजय सनवाल द्वारा निर्मित फिल्म ‘कन्नू’ बाल श्रम और शिक्षा के मुद्दे पर बनी है। बांग्लादेश में आयोजित प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में इस फिल्म में तीन पुरुस्कारों से जवाजा गया।

Film 'Kannu' Received Three International Awards

नैनीताल के फिल्म निर्माता संजय सनवाल द्वारा बनाई गई फिल्म “कन्नू” ने बाल श्रम और शिक्षा के मुद्दों पर जोर दिया है। इस फिल्म ने हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित 'क्राउन अंतराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स' में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट स्क्रीन प्ले जैसे तीन खिताब जीते हैं। फिल्म में नैनीताल के सनवाल स्कूल के छात्र देव राजपूत ने कन्नू की मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर बात करते हुए, संजय सनवाल ने बताया कि इसे 14 जुलाई को क्राउन अंतराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में प्रस्तुत किया गया था।

फिल्म को 10 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं

इस फिल्म का शूटिंग पूरी तरह से उत्तराखंड के प्राकृतिक वातावरण में हुई है, जिसमें कई स्थानीय कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में मुख्य कलाकारों में राजेश आर्य, बलजिंदर कौर, अनिल घिल्डियाल, कुलदीप सिंह रावत और गौरव बब्बी भी शामिल हैं। कन्नू फिल्म ने अब तक 10 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जैसे कि हाल ही में कतर और ओमान में भी इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया।