उत्तराखंड बागेश्वरMarried Girl Leaves Husband for Lover in Bageshwar

Uttarakhand: पति को छोड़ प्रेमी के घर पहुंची नई नवेली दुल्हन, 2 महीने पहले ही हुआ था व्याह

यहाँ जनपद बागेश्वर से एक हैरान करने वाला मामला आया है जहाँ पर युवती शादी के दो महीने बाद ससुराल से भागकर प्रेमी के घर आ पहुंची। नवविवाहिता के इस कदम को देखकर पुलिस भी दंग रह गई।

Bageshwar News: Married Girl Leaves Husband for Lover in Bageshwar
Image: Married Girl Leaves Husband for Lover in Bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: युवती की शादी बड़े धूम-धूम से हुई और दो महीने तक वह अपने पति के साथ भी रही लेकिन नवविवाहित को ससुराल रास नहीं आया और उसने ऐसा कदम उठाया कि ससुराल व मायके पक्ष के लोग दंग रह गए।

Married Girl Leaves Husband for Lover in Bageshwar

बागेश्वर के गरुड़ तहसील क्षेत्र में इन दिनों एक मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है यहाँ पर एक नई नवेली दुल्हन की धूम-धाम से शादी हुई, जिसके बाद दूल्हा व दुल्हन दोनों पक्ष बेहद खुश भी थे। सात फेरों के बाद दुल्हन अपने ससुराल चली गई और पति के साथ सुहागरात भी मनाई साथ ही वह आराम से दो महीने तक ससुराल में रही। लेकिन दो महीने के बाद न जाने क्या हुआ कि युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई और ससुराल से भागकर प्रेमी के घर आ धमकी। मायके वालों को जब इसकी खबर मिली तो वो भी हैरान हो गए। युवती से वापस ससुराल जाने की गुहार लगाई गई लेकिन उसने एक न सुनी और अपनी जिद पर अड़ी रही।

शादी में हुए खर्च और आभूषण लौटाने पर हुई सहमति

लाख कोशिशों के बावजूद भी जब वह नहीं मानी तो ससुराल पक्ष से शादी में हुए खर्च व जेवर लौटाने की बात पर मामले में सहमति बनी। युवती ने आप अपने प्रेम प्रसंग के बारे में किसी को नहीं बताया था न मायके वालों को इसकी कोई जानकारी थी, उसने यह राज सबसे छुपाये रखा। पूरे क्षेत्र में इस खबर की चर्चाएं हैं, अब दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है।