उत्तराखंड हल्द्वानीAttempt To Rape A Girl in A Moving Bus in Uttarakhand

Uttarakhand: निर्भया कांड जैसे अपराध की कोशिश, चलती बस में ड्राइवर-कंडक्टर से जान बचाकर भागी युवती

देवभूमि में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है की उन्हें अब पुलिस का भी डर नहीं, यहाँ केमू बस के चालक और परिचालक ने चलती बस में युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

Sexual Exploitation: Attempt To Rape A Girl in A Moving Bus in Uttarakhand
Image: Attempt To Rape A Girl in A Moving Bus in Uttarakhand (Source: Social Media)

हल्द्वानी: प्रदेश में दिल्ली में हुए निर्भया कांड जैसे अपराध को अंजाम देने की कोशिश की गई, गांव से हल्द्वानी के लिए निकली युवती के साथ बस के चालक और परिचालक दोनों ने घिनोना काम करने की कोशिश की लेकिन युवती ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

Attempt To Rape A Girl in A Moving Bus in Uttarakhand

मामला हल्द्वानी का है यहाँ गुरुवार सुबह ताड़ीखेत ब्लाक के एक गांव की युवती शीतलाखेत से हल्द्वानी जा रही केमू बस में बैठी, युवती को अपने रिश्तेदारों के घर रामनगर जाना था। जब बस हल्द्वानी पहुंची तो सभी सवारियां उतरने लगी, फिर युवती ने कंडक्टर से रामनगर जाने के लिए बस के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह उसे बस अड्डे तक छोड़ देगा। भरोसा करते हुए युवती बैठी रही लेकिन परिचालक पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर उसे एक सुनसान सड़क पर ले गया और उसने बस रोककर युवती से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया साथ ही वह ड्राइवर को फोन करके बुलाने लगा।

जान जोखिम में डालकर चलती बस से कूदी युवती

युवती ने आरोप लगाया है कि दोनों ने मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बस के सारे शीशे बंद होने की वजह से लड़की की चिल्लाने की आवाज बाहर नहीं गई, जान जोखिम में डालकर युवती बस से कूद गई और फिर सीधे हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन पहुंची। यहाँ पहुंचकर उसने अपने पिता को फोन करके घटना की सारी बात बताई, फिर उसके पिता यहाँ पहुंचे और उसे लेकर चले गई। पुलिस में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है लेकिन पिता ने कहा वो जल्द ही इस घटना की रिपोर्ट लिखाएँगे और आरोप लगाया है कि परिचालक द्वारा पहले भी छेड़छाड़ का मामला आया था।