उत्तराखंड हरिद्वारPost Office is Providing Gangajal To Shiva Devotees

सावन में हरिद्वार नहीं जा पा रहे हो तो ऐसे मंगवाएं पोस्ट ऑफिस से घर बैठे गंगाजल

इस बार पोस्ट ऑफिस शिव भक्तों के लिए एक ख़ास तोहफा लेकर आया है, यदि आप इस सावन हरिद्वार जाने में असमर्थ हैं तो कोई बात नहीं अब आप घर बैठे गंगाजल मंगवा सकते हैं।

Independence day 2024 Uttarakhand
Post Office is Providing Gangajal: Post Office is Providing Gangajal To Shiva Devotees
Image: Post Office is Providing Gangajal To Shiva Devotees (Source: Social Media)

हरिद्वार: अगर आप हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस चले जाइये वहां आपको गंगाजल मिल जाएगा या आप अपने घर के पते पर भी इसे मंगवा सकते हैं। इस सावन के महीने पवित्र गंगाजल से आप भगवान शिवजी का अभिषेक कर अपनी मनोकामना को पूर्ण करने की प्रार्थना कर सकते हैं।

Post Office is Providing Gangajal To Shiva Devotees

हिंदू धर्म में सावन का पवित्र महीना प्राचीन समय से विशेष महत्व रखता है। इस महीने कई श्रद्धालु पैदल यात्रा कर गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर भगवान शिव को जलाभिषेक करते हैं। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है और इस समय बेलपत्र व गंगाजल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। इस महीने हजारों की संख्या में कांवड़िये गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। लेकिन हर किसी का पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार आना संभव नहीं तो भारतीय डाक विभाग ने उनके लिए यह पहल शुरू की है।

इस तरह मंगवाएं ऑनलाइन गंगाजल

पोस्ट ऑफिस ने यह नई सुविधा शुरू की है इसके जरिए शिव भक्तों के लिए गंगाजल की ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है। आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/से गंगाजल मंगवा सकते हैं या अपने स्थानीय पोस्टमैन को पता देकर घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं। 250ml गंगाजल की बोतल ₹30 में उपलब्ध है और इसे आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।