उत्तराखंड देहरादूनDr Srishti Panwar Received The Best Mental Health Specialist Award

देहरादून: डॉ. सृष्टि पंवार को दुबई में मिला सर्वश्रेष्ठ मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ पुरस्कार

दून की बेटी विश्व होम्योपैथिक समिट 2024 में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, यह सम्मान पाकर वे बेहद ही खुश हैं।

Homeopathic Dr. Srishti Panwar: Dr Srishti Panwar Received The Best Mental Health Specialist Award
Image: Dr Srishti Panwar Received The Best Mental Health Specialist Award (Source: Social Media)

देहरादून: होम्योपैथिक डॉ. सृष्टि पंवार को दुबई में सर्वश्रेष्ठ मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ पुरस्कार से नवाजा गया है, इस समिट में कई बड़े फ़िल्मी सितारे और क्रिकेट जगत की हस्तियां मौजूद थी।

Dr. Srishti Panwar Received The Best Mental Health Specialist Award

विश्व होम्योपैथिक समिट 2024 का आयोजन 14 जुलाई को दुबई में बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया। जिसमें दून की मोहितनगर निवासी होम्योपैथिक डॉ. सृष्टि पंवार को सर्वश्रेष्ठ मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान अश्विनी चौबे, अभिनेता अनुपम खेर, कुमार विश्वास और कंपनी के सीएमडी नितीश दुबे द्वारा क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियां क्रिस गेल, जोंटी रॉड्स और बॉलीवुड के मनोज तिवारी की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

मोहितनगर मेंटल हेल्थ क्लिनिक में करती हैं प्रैक्टिस

डॉ. सृष्टि पंवार दून के मोहितनगर में सोल्यूशंस साउथ हीलिंग (होमियोपैथिक मेंटल हेल्थ क्लिनिक) में प्रैक्टिस करती हैं। उनके पति रोहित पंवार नएचएआई में साइड इंजीनियर हैं। परिजनों ने बहू को सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त की।