उत्तराखंड रामनगरYoung Man Going To Celebrate Birthday Party Dies in Road Accident

Uttarakhand: बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे युवक का दर्दनाक बाइक एक्सीडेंट, बुझ गया घर का एकलौता चिराग

जन्मदिन की पार्टी मानने जा रहे 22 वर्षीय युवा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य दो युवक भी गंभीर रूप से घायल है।

Road Accident: Young Man Going To Celebrate Birthday Party Dies in Road Accident
Image: Young Man Going To Celebrate Birthday Party Dies in Road Accident (Source: Social Media)

रामनगर: 22 वर्षीय विजेंद्र सिंह जो कि एक होम स्टे में नौकरी के साथ ग्रेजुएशन भी कर रहा था। अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने मालधन जा रहे थे। यहाँ उनकी बाइक बैरियर पर टकरा गई जिसमें विजेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई।

Young Lad Going To Celebrate Birthday Party Dies in Road Accident

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टोटाम सल्ट जिला अल्मोड़ा के निवासी 22 वर्षीय विजेंद्र सिंह जो एक होम स्टे में काम करने के साथ-साथ स्नातक की पढ़ाई भी कर रहे थे, अपने दोस्तों के साथ देर शाम बाइक से मालधन चौड़ पर एक दोस्त का बर्थडे मनाने जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक एक बैरियर से टकरा गई जिससे तीनों युवक घायल हो गए। उन्हें तत्काल रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

परिवार का एकमात्र सहारा था मृतक

साथ में मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। घटना के बाद मृतक के परिजनों में गहरा शोक छाया हुआ है क्यूंकि मृतक विजेंद्र सिंह घर का एकलौता बेटा था।