देहरादून: ढकरानी क्षेत्र में रसेल वाइपर के दो दर्जन से अधिक सांप मिले हैं, यह सांपों की सबसे जहरीली प्रजातियों में से एक है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बाद इनका रेस्क्यू किया गया।
Asia's Most Dangerous Snake Found in Uttarakhand
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को ढकरानी के गंगभेवा बावड़ी के पास भारी संख्या में रसेल वाइपर सांप के बच्चे मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम स्नेक कैचर के साथ मौके पर पहुंची और इतनी अधिक संख्या में साँपों को देखकर वन विभाग वाले भी दंग रह गए। उन्होंने बताया कि Russell Viper सबसे जहरीले प्रजाति का सांप माना जाता है और इसका इस क्षेत्र में इस तरह से दिखना हैरान करता है। रसेल वाइपर एशिया के सबसे जहरीले साँपों की श्रेणी में आता है।
रसेल वाइपर के काटने से तुरंत हो जाती है मृत्यु
कालसी वनप्रभाग की उपवन अधिकारी डॉक्टर शिप्रा शर्मा ने जानकारी दी कि 26 रसेल वाइपर सांपों को रेस्क्यू करके सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में रसेल वाइपर मिलने से विभाग की चिंताएँ बढ़ गई हैं। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि रसेल वाइपर अंडे देने की बजाय दर्जनों जिंदा बच्चे जन्म देता है। इस लिए भी यह खतरनाक हो जाता है और इसके काटने से व्यक्ति की 5 मिनट से भी कम समय में मौत हो जाती है।