उत्तराखंड देहरादूनFormer Soldier Dies In A Fight Over Land Dispute in Dehradun

देहरादून: जमीन के विवाद में पूर्व सैनिक की मौत, घर के पास प्लॉट पर हुआ हंगामा

बीते दिन दो पक्षों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया जिसमें सेवानिवृत फौजी की मौत हो गई।

Property Fight in Dehradun: Former Soldier Dies In A Fight Over Land Dispute in Dehradun
Image: Former Soldier Dies In A Fight Over Land Dispute in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: प्लॉट को लेकर विवाद के दौरान पूर्व सैनिक की मौत हो गई। यह विवाद उस समय हुआ जब कुछ लोग उनके घर के पास स्थित प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि रिपोर्ट के अनुसार मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

Former Soldier Dies In A Fight Over Land Dispute in Dehradun

देहरादून में लगातार भूमि विवाद को लेकर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं लेकिन बीते मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक रिटायर फौजी की मृत्यु हो गई। मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी चंद्रबनी का है यहाँ जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष राधा थापा और दूसरा अंशुल चौधरी दोनों ने जमीन पर रजिस्ट्री और कब्जा होने का दावा किया। बीते दिन अंशुल चौधरी के पक्ष ने प्लॉट में टीन शेड लगाने की कोशिश की जिसे दुसरे पक्ष ने रोकने की कोशिश की। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सूचना मिलने पर बीर बहादुर और उनके पुत्र कार्तिक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोप है कि अंशुल चौधरी और उसके साथियों ने बीर बहादुर और उनके पुत्र के साथ धक्का-मुक्की की जिसके दौरान बीर बहादुर जमीन पर गिर गए। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अंशुल चौधरी और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार बीर बहादुर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है और पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच की जा रही है, पुलिस अंशुल चौधरी से पूछताछ कर रही है।