उत्तराखंड देहरादूनPhysical Efficiency Rules Changed In Home Guard Recruitment Recruitment

UKSSSC: होमगार्ड भर्ती के फिजिकल में हुआ बदलाव, आयोग ने जारी किया विज्ञापन

होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता के नए नियमों के तहत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विज्ञापन जारी किया है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Physical Efficiency Rules Changed: Physical Efficiency Rules Changed In Home Guard Recruitment Recruitment
Image: Physical Efficiency Rules Changed In Home Guard Recruitment Recruitment (Source: Social Media)

देहरादून: होमगार्ड भर्ती की दक्षता परीक्षा अक्तूबर में आयोजित होने की संभावना है। आयोग ने भर्ती के शारीरिक मापदंड में कुछ बदलाव करके संशोधित विज्ञापन जारी किया है। अभ्यर्थी नया विज्ञापन के अनुसार अब भर्ती की तैयारी करें।

Physical Efficiency Rules Changed In Home Guard Recruitment

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने होमगार्ड भर्ती के नियमों में संशोधन किया है। इस संशोधन के आधार पर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। UKSSSC के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार हवलदार प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए होमगार्ड मुख्यालय ने 15 मार्च को विज्ञापन जारी किया था। मई में शारीरिक दक्षता के मानकों को संशोधित किया गया, जिसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों को तीन किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट के अंदर पूरी करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबी कूद कम से कम 15 फीट होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों को तीन किमी की दौड़ अधिकतम 15 मिनट में और लंबी कूद कम से कम 12 फीट पूरी करनी होगी। आयोग अक्तूबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करेगा जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी।
हवलदार (होमगॉर्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तराखण्ड) के विज्ञापन (संशोधित शारीरिक मापदंड) हेतु यहाँ क्लिक करें...https://sssc.uk.gov.in/files/23julyhavaldar.pdf