उत्तराखंड हरिद्वार18 Trains Running From Haridwar Postponed Until 5 August

Uttarakhand News: हरिद्वार से चलने वाली 18 ट्रेनें 5 अगस्त तक स्थगित, यहाँ देखें ट्रेनों की पूरी सूची

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना है, मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर, लखनऊ, और रोजा सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन बेलखंड में रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड में रिमांडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Indian Railway Transport: 18 Trains Running From Haridwar Postponed Until 5 August
Image: 18 Trains Running From Haridwar Postponed Until 5 August (Source: Social Media)

हरिद्वार: इनमें से कुछ ट्रेनें कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद रद्द की गई हैं, जबकि अधिकांश ट्रेनें मेले के दौरान ही रद्द रहेंगी। इस स्थिति के चलते हरिद्वार आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

18 Trains Running From Haridwar Postponed Until August 5

रिमांडलिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है:
* बनमनखी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस 27 जुलाई से 7 अगस्त तक और अमृतसर से बनमनखी जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।
* दरभंगा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 4 अगस्त को नहीं चलेगी।
* अमृतसर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 6 अगस्त तक और गोरखपुर से अमृतसर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।
* अमृतसर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई से 4 अगस्त तक और सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 26 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेगी।
* अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 24 जुलाई से 31 जुलाई तक और दरभंगा से जालंधर जाने वाली जालंधर एक्सप्रेस 27 जुलाई से 3 अगस्त तक रद्द रहेगी।
* जालंधर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 28 जुलाई से 4 अगस्त तक और चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी।
* डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से 2 अगस्त तक और बनारस से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी।
* देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस 24 जुलाई से 5 अगस्त तक और सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 4 और 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
* अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 3 और 4 अगस्त तक रद्द रहेगी।

इसके अतिरिक्त निम्नलिखित ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव हुआ है

* जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 2 अगस्त को रद्द रहेगी। गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 31 जुलाई को रद्द रहेगी।
* जम्मू से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 3 अगस्त को रद्द रहेगी। गोरखपुर से जम्मू तवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 अगस्त को रद्द रहेगी।
* सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को रद्द रहेगी। अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 28, 29 जुलाई और 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
* श्री वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 24 और 31 जुलाई को रद्द रहेगी।
* कोलकाता से अमृतसर जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस 2 और 3 अगस्त को दो घंटे की देरी से चलेगी।
* जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस 1 और 3 अगस्त को डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी।
* जम्मू तवी से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस 1 और 4 अगस्त को डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी।