उत्तराखंड उधमसिंह नगरMarried Woman Gave Sleeping Medicine To Her Family For Lover

उत्तराखंड: विवाहिता को हुआ पड़ोसी से ऐसा प्यार, घरवालों को खिलाई नींद की गोली.. सब लूट के हुई फरार

यहाँ एक विवाहित महिला को अपने पड़ोस के युवक से प्यार हो गया और वह उसके प्यार में इतना डूब चुकी थी कि उसके कहने पर उसने घर वालों को नींद की दवाई खिला दी।

Crime in Udham Singh Nagar: Married Woman Gave Sleeping Medicine To Her Family For Lover
Image: Married Woman Gave Sleeping Medicine To Her Family For Lover (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: पड़ोसी युवक के प्यार में पागल महिला ने अपने ही परिवार के लोगों को खाने में नींद की दवा खिला दी और घर से गहने तथा नगदी लूट लिए। घटना को चोरी का नाम देने के लिए दोनों ने यह चाल चली लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

Married Woman Gave Sleeping Medicine To Her Family For Lover

यह हैरान कर देने वाला मामला किच्छा के भक्तपुर गांव का है, यहाँ 24 जुलाई को एक परिवार के सदस्यों को बेहोश कर लूटने की घटना हुई। जब घर के लोग अगले दिन भी होश में नहीं आए तो किच्छा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि घर के लोगों को गहरी नींद में सुलाने वाली कोई और नहीं बल्कि घर की ही एक महिला थी। जिसके बाद इस घटना में शामिल महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिवार बन रहा था बाधा इसलिए अपनाया यह रास्ता

मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर के अपने पड़ोसी अमन सिंह के साथ प्रेम संबंध थे। घटना वाले दिन जब अमरजीत अमृतसर में था प्रेमी जोड़े ने रात में मिलने का प्लान बनाया। लेकिन उन्हें परिवार के सदस्यों के जाग जाने का भय सताने लगा। महिला ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नींद की गोलियाँ दे दीं जिससे वे सभी बेहोश हो गए। फिर उन्होंने इसे लूट की घटना दर्शाने के लिए घर की नकदी और गहने चुरा लिए। लेकिन अंत में वे पुलिस की पकड़ से नहीं बच सके। दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी चोरी किए गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।