उत्तराखंड देहरादूनRoadways Employees Will Get Arrears After 8 Years

उत्तराखंड: 8 साल का इंतजार खत्म, रोडवेज कर्मचारियों को इस हफ्ते मिलेगा एरियर

रोडवेज कर्मचारियों के लिए ख़ुशी की खबर है आठ साल बाद उन्हें एरियर का फायदा मिलने जा रहा है। इस सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में एरियर की राशि जमा कर दी जाएगी।

Independence day 2024 Uttarakhand
Uttarakhand Roadways Employees: Roadways Employees Will Get Arrears After 8 Years
Image: Roadways Employees Will Get Arrears After 8 Years (Source: Social Media)

देहरादून: रोडवेज के लगभग तीन हजार कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का लाभ मिलने वाला है, जो चार किस्तों में वितरित किया जाएगा। प्रबंधन ने मंगलवार को मंडल कार्यालयों के लिए पहली किस्त का बजट भेज दिया है।

Roadways Employees Will Get Arrears After 8 Years

उत्तराखंड में वर्ष 2016 में सातवां वेतनमान लागू हुआ था, लेकिन रोडवेज में इसे लगभग नौ महीने की देरी से लागू किया गया। हालांकि कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ मिल गया लेकिन बकाया एरियर लंबित रहा। तब से कर्मचारी एरियर के लिए संघर्ष कर रहे थे, जबकि रोडवेज अपनी आर्थिक स्थिति को इसका कारण बताता रहा। पिछले साल बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एरियर दो किस्तों में दिया जाएगा, लेकिन अब प्रबंधन ने इसे चार किस्तों में वितरित करने का निर्णय लिया है।

रोडवेज कर्मचारियों के एरियर का वितरण शुरू

रोडवेज के कर्मचारियों के एरियर की कुल राशि करीब 16 करोड़ रुपये है। इसमें से चार करोड़ रुपये पहली किस्त के रूप में मंडल कार्यालयों को भेजे जा चुके हैं, जो अब कर्मचारियों में वितरित किए जाएंगे। वर्तमान में रोडवेज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इस कारण प्रबंधन ने एरियर को चार किस्तों में देने का निर्णय लिया है। यदि भविष्य में आर्थिक स्थिति सुधरती है, तो एरियर की राशि दो किस्तों में भी दी जा सकती है।