उत्तराखंड पिथौरागढ़Dr Dharmendra Became Boxing Critic In Indian Team For Paris Olympics 2024

Paris Olympics: बॉक्सिंग टीम के साथ पिथौरागढ़ के डॉ धर्मेंद्र भट्ट भी शामिल, मिली है बड़ी जिम्मेदारी

प्रदेश के खेल प्रेमियों और बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है, एशियाई मेडलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल में समीक्षक नियुक्त किया गया हैं।

Paris Olympics 2024: Dr Dharmendra Became Boxing Critic In Indian Team For Paris Olympics 2024
Image: Dr Dharmendra Became Boxing Critic In Indian Team For Paris Olympics 2024 (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: डॉ. धर्मेंद्र भट्ट को ओलंपिक खेलों में भारतीय बॉक्सिंग टीम के समीक्षक के रूप में चुना गया है, वे टीम के साथ पेरिस रवाना हो चुके हैं। डॉ. भट्ट की इस नियुक्ति से खेल प्रेमियों में उत्साह और खुशी का माहौल है।

Dr. Dharmendra Became Boxing Critic In Indian Team For Paris Olympics 2024

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ Paris Olympics 2024 में भारत ने अब तक दो कांस्य पदक जीते हैं। अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस ओलंपिक में उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के लिए एक और अच्छी खबर है कि देहरादून बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल एडवाइजर और एशियाई मेडलिस्ट, पूर्व अपर खेल निदेशक डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट को पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल में बॉक्सिंग समीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

उनके प्रशिक्षित खिलाड़ी जीत चुके हैं कई अवार्ड

मूलरूप से नगरोड़ा बुंगाछीना (पिथौरागढ़) के रहने वाले डॉ. भट्ट एशियन मेडलिस्ट और सैफ गेम्स मेडलिस्ट मुक्केबाज होने के साथ-साथ भारतीय बॉक्सिंग टीम के सात वर्षों तक प्रशिक्षक रहे हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित पांच खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड और एक खिलाड़ी को द्रोणाचार्य अवार्ड मिल चुका है। भारतीय बॉक्सिंग टीम का समीक्षक नियुक्त किए जाने पर खेल विभाग के अधिकारी, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ, जिला ओलंपिक संघ, और कैप्टन हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एसोसिएशन ने खुशी जताई है।