उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालRegistration Begins For Admission To UG Courses in Garhwal University

गढ़वाल यूनिवर्सिटी में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू.. ये है लास्ट डेट

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में स्नातक स्तर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अभ्यर्थी इस अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

UG Courses in Garhwal University: Registration Begins For Admission To UG Courses in Garhwal University
Image: Registration Begins For Admission To UG Courses in Garhwal University (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रों को 11 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने की सुविधा दी गई है।

Registration Begins For Admission To UG Courses in Garhwal University

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाल ही में एनटीए द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद विश्वविद्यालय ने पंजीकरण की प्रक्रिया को सक्रिय कर दिया है। पंजीकरण 11 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर किया जा सकता है और इसके बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किए जाएंगे।

पंजीकरण निम्न वेबसाइट पर करें

गढ़वाल विश्वविद्यालय के डीन ऑफ़ स्टूडेंट्स वेलफ़ेयर प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि छात्र और छात्राएं पंजीकरण के लिए दो वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं: https://hnbgucuet.samarth.edu.inऔर विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए https://hnbgucuet.samarth.edu.in/college

इस तिथि को जारी होगी मेरिट

पंजीकरण समाप्त होने के बाद 12 और 13 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। प्रो. नेगी ने यह भी बताया कि स्नातकोत्तर और बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे, और यूजी प्रवेश प्रक्रिया के बाद बीएड और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों से जल्द पंजीकरण करने की अपील की है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।