अल्मोड़ा: प्रश्नकाल के दौरान एक सांसद ने जब पूछा कि किसी भी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए क्या नियम होते हैं? इसपर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टाम्टा जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन उनके उत्तर ने विषय से भटकते हुए कुछ और ही दिशा ले ली और सवाल पर आए जवाब को लेकर मंत्री को घेर लिया गया।
MP Ajay Tamta and Question About NH Announcement
लोकसभा में बजट सत्र के दौरान कुछ ऐसे हुआ जिसने तुरंत सुर्खियां बटोर ली। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टाम्टा सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। प्रश्नकाल में एक सांसद ने पूछा कि किसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के नियम क्या हैं। मंत्री टाम्टा जवाब देने के लिए खड़े हुए, लेकिन वे सवाल समझ नहीं पाए और विभागीय नोट्स पढ़ने लगे। स्पीकर ने उन्हें रोककर सवाल समझाने की कोशिश की लेकिन जब मंत्री सवाल समझ नहीं पाए तो उन्हें बैठा दिया गया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये था पूरा मामला
राजस्थान के करौली-धौलपुर से कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव ने केंद्रीय मंत्री अजय टाम्टा से सवाल किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के मापदंड क्या हैं, विशेष रूप से उनके क्षेत्र में मौजूद तीर्थस्थलों की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के संदर्भ में। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंत्री से चुटकी ली कि उन्हें पीडब्लूडी मंत्री रहते हुए इसका पता होना चाहिए। मंत्री अजय टाम्टा ने जवाब देते हुए गलती से महाराष्ट्र का उल्लेख किया जिसे विपक्ष और लोकसभा अध्यक्ष ने सही किया। मंत्री ने फिर एनएच घोषित करने के मानदंड के बजाय 2014 से पहले और बाद के राष्ट्रीय राजमार्गों की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि 2014 तक 91,281 किलोमीटर एनएच थे और पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के बाद 1,41,136 किलोमीटर का निर्माण हुआ है और फिर अंत में लोकसभा अध्यक्ष ने मंत्री को बैठा दिया। तैयारी करके तो संसद जाइये माननीय ! ये विडियो देखिये...