उत्तराखंड देहरादूनEight Lakh Fraud in Goldmine Scam via Facebook Friend

Uttarakhand News: फेसबुक पर महिला से दोस्ती पड़ी भारी, पैसा डबल करने के लालच में लग गया 8 लाख का चूना

आजकल घर बैठे पैंसे कमाने और पैसों को दोगुना करने की स्कीम में अक्सर लोग फंस जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गँवा बैठते हैं, ऐसा ही एक नया मामला आया है।

Goldmine Scam in Dehradun: Eight Lakh Fraud in Goldmine Scam via Facebook Friend
Image: Eight Lakh Fraud in Goldmine Scam via Facebook Friend (Source: Social Media)

देहरादून: मियांवाला निवासी एक युवक से गोल्ड माइंस में निवेश के नाम पर फेसबुक फ्रेंड द्वारा आठ लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित युवक ने इस मामले में डोईवाला कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Eight Lakh Fraud in Goldmine Scam via Facebook Friend

मियांवाला के निवासी कुलदीप सिंह चौहान से एक फेसबुक फ्रेंड ने गोल्ड माइंस में निवेश के नाम पर आठ लाख रुपये ठग लिए। कुलदीप ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विनोद गुसाई ने बताया कि कुलदीप को आराध्या शर्मा नामक महिला से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

पैसे दोगुना करने का दिया लालच

दोनों के बीच फेसबुक और टेलीग्राम पर बातचीत होती रही और महिला ने उसका विश्वास जीतकर उसे कम निवेश में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। महिला ने युवक को बताया कि वह गोल्डमाइंस कंपनी में निवेश कर दुगुना मुनाफा कमा सकता है। उसकी बातों में आकर युवक ने निवेश का निर्णय लिया। महिला ने उसे एक वेबसाइट का लिंक भेजा और कहा कि यह गोल्डमाइंस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट है जहां उसे अपना पंजीकरण करना है।

लंबे समय तक पैसे डबल न होने पर हुआ शक

युवक ने वेबसाइट पर पंजीकरण कर लिया और महिला के कहने पर कई बार में करीब आठ लाख रुपये का निवेश कर दिया। जब लंबे समय तक पैसे दुगुने नहीं हुए, तो युवक ने महिला से संपर्क किया। महिला ने उसे और पैसे निवेश करने के लिए दबाव डाला। शक होने पर जब युवक ने अपने निवेश किए पैसे निकालने की कोशिश की तो उसे पैसे वापस नहीं मिले। इसके बाद महिला ने अपने फेसबुक और टेलीग्राम अकाउंट दोनों हटा दिए जिससे युवक को ठगी का एहसास हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर आराध्या शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।