उत्तराखंड रुद्रपुर7000 Uttarakhand Players to participate in 2024 National Games

National Games 2024: उत्तराखंड के 7000 खिलाड़ी होंगे शामिल, सितंबर में इस दिन से सिलेक्‍शन शुरू

इस वर्ष 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड कर रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की चयन प्रक्रिया में प्रदेश के सात हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

Independence day 2024 Uttarakhand
National Games 2024: 7000 Uttarakhand Players to participate in 2024 National Games
Image: 7000 Uttarakhand Players to participate in 2024 National Games (Source: Social Media)

रुद्रपुर: उत्तरांचल ओलिंपिक एसोसिएशन 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर काफी सक्रिय है, क्योंकि उत्तराखंड इस बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। इस संदर्भ में चयन प्रक्रिया के तहत प्रदेश के सात हजार खिलाड़ियों की भाग लेंगे।

7000 Uttarakhand Players to participate in 2024 National Games

प्रदेश में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तरांचल ओलिंपिक एसोसिएशन ने 34 खेलों की चयन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की है। यह जानकारी ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी के इस्तीफे के बाद नई अध्यक्षता संभाल चुके द्वाराहाट के पूर्व विधायक महेश नेगी ने दी। शुक्रवार को मल्लीताल होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश नेगी और अन्य पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के खेलों का नया मोनोग्राम लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय चयन के लिए खिलाड़ियों की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया अगले दस दिन में होगी पूरी

चयन प्रक्रिया अगले दस दिन के भीतर विभिन्न स्टेडियम और स्थलों पर पूरी की जाएगी। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में भाग ले सकेंगे जिनकी तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी और ये अगले वर्ष आयोजित होने की संभावना है। एसोसिएशन हर खिलाड़ी को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही है, जिसमें कोचिंग सेवाएं भी शामिल हैं। राज्यस्तरीय चयन केवल ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त इकाइयों के खिलाड़ियों के लिए होगा। चयन प्रक्रिया देहरादून, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में आयोजित की जाएगी, जबकि नैनीताल में पाल नौकायन (सेलिंग) खिलाड़ियों का चयन होगा।