उत्तराखंड रुद्रप्रयागPM Modi invites Special Guests from Uttarakhand on Independence Day

उत्तराखंड के इन विशेष अतिथियों को PM मोदी का आमंत्रण, स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे मुलाकात

78वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी जी ने देशभर से 6000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है जिसमें उत्तराखंड के भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का चयन हुआ है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Independence Day 2024: PM Modi invites Special Guests from Uttarakhand on Independence Day
Image: PM Modi invites Special Guests from Uttarakhand on Independence Day (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: इस वर्ष 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत है, जो देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लक्ष्य को दर्शाती है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश और राज्यों के विभिन्न विभागों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए।

PM Modi invites Special Guests from Uttarakhand on Independence Day

इस वर्ष भी पिछले साल की तरह देशभर से करीब 6000 ‘विशेष अतिथियों’ को भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आमंत्रित किया है। उत्तराखंड से विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विभागों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लगभग 110 लोग 15 अगस्त 2024 को ऐतिहासिक लाल किले में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अटल इनोवेशन मिशन और लखपति दीदी योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों को ‘विशेष अतिथि’ के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा नीति आयोग, आंगनवाड़ी केंद्र, एएनएम-आशा कार्यकत्रियों, सीमा सड़क संगठन, पंचायती राज और जनजातीय मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी इस विशेष सूची में शामिल हैं।

उत्तराखंड के इन लोगों को मिला है आमंत्रण :

1. बागेश्वर जिले के जामुवाखाल गांव की निवासी धना देवी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत सरकार ने आमंत्रित किया है। धना देवी ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए 500 महिलाओं को रोजगार देने वाला एक स्वयं सहायता समूह चलाया है।
2. पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा ग्राम मंडाई निवासी नरेंद्र सिंह जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं, उनको भारत सरकार से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।
3. रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के निवासी सुरेन्द्र बगवाड़ी जिन्हें स्वच्छता अभियान के लिए मन की बात में भी आमंत्रित किया गया था, को भारत सरकार से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।
4. देहरादून की जेंडर स्पेशलिस्ट सुप्रिया चंद और उनके साथ काम कर रही 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने उत्तराखंड में लिंगानुपात बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
5. उत्तरकाशी के नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम पूजा राणा, सीमा सड़क संगठन के कामगार पुष्कर सिंह और यशवंत सिंह को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
6. अटल इनोवेशन मिशन के तहत इस बार स्कूली बच्चों को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है। खटीमा की शिक्षिका संगीता बत्रा और उनकी छात्राएं नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं।
7. ऊधमसिंह नगर के बघौरी गांव की पवित्रा राणा लखपति दीदी योजना की लाभार्थी हैं और प्रगति नाम से अपना स्वयं सहायता केंद्र चला रही हैं, जिसमें उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार दिया है।
8. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव ननकुड़ी की ग्राम प्रधान ममता और उनके पति लक्ष्मण सिंह को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
9. देहरादून के कालसी गांव की निवासी प्यारो देवी और प्रभा देवी ने दिल्ली आमंत्रण के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्यारो देवी ने बताया कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं, वहीं प्रभा देवी जो वनधन नाम से केंद्र का संचालन करती हैं।
सभी ने भारत सरकार द्वारा दिल्ली आमंत्रण पर खुशी जताई और सरकार का आभार व्यक्त किया है तथा प्रधानमंत्री को साक्षात सुनने के लिए सभी उत्साहित हैं।