उत्तराखंड देहरादूनMother and Children Won 13 Medals in State Shooting Championship

Uttarakhand: जसपाल राणा शूटिंग रेंज में स्टेट चैंपियनशिप, मां और बच्चों ने मिल कर जीते 13 पदक

एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कमाल कर दिया है, स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में इन्होने पदकों की झड़ी लगा दी।

Independence day 2024 Uttarakhand
22th State Shooting Championship: Mother and Children Won 13 Medals in State Shooting Championship
Image: Mother and Children Won 13 Medals in State Shooting Championship (Source: Social Media)

देहरादून: यहाँ एक महिला और उसके बच्चों ने उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 13 पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है, जिसमें सात स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।

Mother and daughter Won 13 Medals in State Shooting Championship

पूर्व सैनिक नंदन सिंह डांगी निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी, टनकपुर ने बताया कि उनके छोटे भाई भरत सिंह डांगी सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष हैं और रुद्रपुर में निवास करते हैं। नंदन सिंह की पत्नी ईशू डांगी, उनके पुत्र धैर्य और पुत्री प्रगति भी रुद्रपुर की शूटिंग रेंज में अभ्यास करते हैं। सोमवार को तीनों ने उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 22वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में हिस्सा लिया।

माँ और बेटा-बेटी के नाम बड़ी उपलब्धि

इस चैंपियनशिप में 17 वर्षीय प्रगति डांगी ने चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते, जबकि 15 वर्षीय धैर्य ने 50 मीटर फ्री पिस्टल वर्ग में स्वर्ण सहित कुल तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। ईशू डांगी ने 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल टीम इवेंट में रजत पदक तथा 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। इस परिवार की शानदार उपलब्धियों ने उनकी मेहनत और लगन को उजागर किया है।