उत्तराखंड देहरादूनAyushman Card Treatment Stopped in 27 Uttarakhand Hospitals Uttarakhand: अस्पतालों के पास Fire NOC न होने का खामियाजा भुगतेंगे मरीज, इन 27 में नहीं चलेगा आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड के 27 अस्पतालों को नोटिस जारी करते हुए उनकी सूचीबद्धता अस्थायी रूप से निरस्त कर दी गई है। राज्य समीक्षा डेस्क Aug 14 2024 12:46PM Aug 14 2024 12:46PM 1047 समाजसामाजिक सरोकारAyushman Card Treatment Image: Ayushman Card Treatment Stopped in 27 Uttarakhand Hospitals (Source: Social Media) देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने फायर एनओसी न होने के कारण आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध 27 अस्पतालों को नोटिस जारी कर इलाज पर रोक लगा दी है। अगले आदेश तक ये अस्पताल आयुष्मान कार्ड पर नए मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे।Ayushman Card Treatment Stopped in 27 Uttarakhand Hospitalsअस्पतालों में आग से सुरक्षा को लेकर प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है। आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारकों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना में 293 सरकारी और निजी अस्पताल पंजीकृत हैं, लेकिन कई सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। इस पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने 27 अस्पतालों की सूचीबद्धता अस्थायी रूप से निरस्त कर दी और नए मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी है। हालांकि पहले से भर्ती मरीजों का उपचार जारी रहेगा।फायर एनओसी जमा करने पर सूचीबद्धता होगी बहालराज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डॉ. वीएस टोलिया ने इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों को 24 जुलाई को पत्र भेजकर फायर एनओसी जमा करने को कहा गया था। इसके बावजूद 27 निजी अस्पतालों ने फायर एनओसी नहीं सौंपी। इस कारण उनकी सूचीबद्धता अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया गया है और कहा गया है कि अस्पतालों में आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। अस्पतालों द्वारा फायर एनओसी जमा करने के बाद ही उनकी सूचीबद्धता बहाल की जाएगी।निलंबित किए गए अस्पतालों की सूची:-1. स्पर्श हॉस्पिटल, उधम सिंह नगर 2. महाजन हॉस्पिटल, रुद्रपुर3. नेत्रम आई केयर, देहरादून4.पगिया हॉस्पिटल, काशीपुर5. चारधाम हॉस्पिटल, देहरादून6. ओजस हॉस्पिटल, ज्वालापुर7. जोशी मल्टी स्पेशलिटी, सेलाकुई8. देवकीनंदन हॉस्पिटल, काशीपुर9. आनंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा10. डॉ. टुर्ना सर्जिकल हॉस्पिटल, सितारगंज11. सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, उधम सिंह नगर12. श्री राम आई केयर एंड नर्सिंग होम, रुद्रपुर13. केकेबीएम सुभारती हॉस्पिटल, देहरादून14. लाइफ लाइन सुपर स्पेशलिटी, हरिद्वार15. प्रयास हॉस्पिटल, खटीमा16. कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, उधम सिंह नगर17. स्पंदन हार्ट सेंटर, ऋषिकेश18. नवीन हॉस्पिटल, रूड़की19. प्रज्ञा हॉस्पिटल, हरिद्वार20. डॉ. कोहली लेप्रोस्कोपिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ऋषिकेश21. महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल, रुद्रपुर22. पैनेसिया हॉस्पिटल, ऋषिकेश23. देवभूमि हॉस्पिटल, हरिद्वार24. स्वास्तिक हॉस्पिटल, काशीपुर25. पैनेशिया हॉस्पिटल, धर्मपुर26. गोविंद हॉस्पिटल, जोगीवाला27. श्रीराम आईकेयर एंड नर्सिंग होम, रुद्रपुर Ayushman Card Treatment 27 Uttarakhand Hospitals Uttarakhand Hospitals उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण uttarakhand uttarakhand-news latest news from uttarakhand अपराध 10 Sep 2024 Uttarakhand: मंत्री रेखा आर्य ने महिला और डॉक्टर पर दर्ज किया केस, 7 लाख और सोने के जेवर चोरी सुरक्षा बल 10 Sep 2024 Uttarakhand: आधुनिक हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस होंगे वनकर्मी, वन तस्करों की अब खैर नहीं दुर्घटना 10 Sep 2024 केदारनाथ: सोनप्रयाग में भूस्खलन बना यात्रियों का काल, हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत समाज 10 Sep 2024 देहरादून: जमीन दिलाने के नाम पर 5 लोगों से 2 करोड़ की ठगी, न पैसे मिले और ना जमीन समाज 10 Sep 2024 Uttarakhand News: पिछले 10 सालों में कहां-कितनी बढ़ी मुस्लिम आबादी, आईए जानते हैं विस्तार से परिवहन 10 Sep 2024 Dehradun से Delhi अब ढाई घंटे में, इस महीने खुल जाएगा Expressway समाचार अपडेट: होम पेज उत्तराखंड समाचार कोरोना वायरस अपडेट मौसम समाचार उत्तराखंड में बर्फबारी वायरल विडियो क्राइम न्यूज परिवहन समाचार चुनाव अपडेट: उत्तराखंड चुनाव अपडेट उत्तराखंड की राजनीति स्टूडेंट कार्नर: रोजगार UKSSSC शिक्षा समाचार और भी... वन्यजीव सामाजिक सरोकार दुर्घटना समाचार खेल समाचार मनोरंजन
अपराध 10 Sep 2024 Uttarakhand: मंत्री रेखा आर्य ने महिला और डॉक्टर पर दर्ज किया केस, 7 लाख और सोने के जेवर चोरी
सुरक्षा बल 10 Sep 2024 Uttarakhand: आधुनिक हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस होंगे वनकर्मी, वन तस्करों की अब खैर नहीं
दुर्घटना 10 Sep 2024 केदारनाथ: सोनप्रयाग में भूस्खलन बना यात्रियों का काल, हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
समाज 10 Sep 2024 Uttarakhand News: पिछले 10 सालों में कहां-कितनी बढ़ी मुस्लिम आबादी, आईए जानते हैं विस्तार से