उत्तराखंड देहरादूनAyushman Card Treatment Stopped in 27 Uttarakhand Hospitals

Uttarakhand: अस्पतालों के पास Fire NOC न होने का खामियाजा भुगतेंगे मरीज, इन 27 में नहीं चलेगा आयुष्मान कार्ड

उत्तराखंड के 27 अस्पतालों को नोटिस जारी करते हुए उनकी सूचीबद्धता अस्थायी रूप से निरस्त कर दी गई है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Ayushman Card Treatment: Ayushman Card Treatment Stopped in 27 Uttarakhand Hospitals
Image: Ayushman Card Treatment Stopped in 27 Uttarakhand Hospitals (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने फायर एनओसी न होने के कारण आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध 27 अस्पतालों को नोटिस जारी कर इलाज पर रोक लगा दी है। अगले आदेश तक ये अस्पताल आयुष्मान कार्ड पर नए मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे।

Ayushman Card Treatment Stopped in 27 Uttarakhand Hospitals

अस्पतालों में आग से सुरक्षा को लेकर प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है। आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारकों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना में 293 सरकारी और निजी अस्पताल पंजीकृत हैं, लेकिन कई सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। इस पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने 27 अस्पतालों की सूचीबद्धता अस्थायी रूप से निरस्त कर दी और नए मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी है। हालांकि पहले से भर्ती मरीजों का उपचार जारी रहेगा।

फायर एनओसी जमा करने पर सूचीबद्धता होगी बहाल

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डॉ. वीएस टोलिया ने इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों को 24 जुलाई को पत्र भेजकर फायर एनओसी जमा करने को कहा गया था। इसके बावजूद 27 निजी अस्पतालों ने फायर एनओसी नहीं सौंपी। इस कारण उनकी सूचीबद्धता अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया गया है और कहा गया है कि अस्पतालों में आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। अस्पतालों द्वारा फायर एनओसी जमा करने के बाद ही उनकी सूचीबद्धता बहाल की जाएगी।

निलंबित किए गए अस्पतालों की सूची:-

1. स्पर्श हॉस्पिटल, उधम सिंह नगर
2. महाजन हॉस्पिटल, रुद्रपुर
3. नेत्रम आई केयर, देहरादून
4.पगिया हॉस्पिटल, काशीपुर
5. चारधाम हॉस्पिटल, देहरादून
6. ओजस हॉस्पिटल, ज्वालापुर
7. जोशी मल्टी स्पेशलिटी, सेलाकुई
8. देवकीनंदन हॉस्पिटल, काशीपुर
9. आनंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा
10. डॉ. टुर्ना सर्जिकल हॉस्पिटल, सितारगंज
11. सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, उधम सिंह नगर
12. श्री राम आई केयर एंड नर्सिंग होम, रुद्रपुर
13. केकेबीएम सुभारती हॉस्पिटल, देहरादून
14. लाइफ लाइन सुपर स्पेशलिटी, हरिद्वार
15. प्रयास हॉस्पिटल, खटीमा
16. कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, उधम सिंह नगर
17. स्पंदन हार्ट सेंटर, ऋषिकेश
18. नवीन हॉस्पिटल, रूड़की
19. प्रज्ञा हॉस्पिटल, हरिद्वार
20. डॉ. कोहली लेप्रोस्कोपिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ऋषिकेश
21. महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल, रुद्रपुर
22. पैनेसिया हॉस्पिटल, ऋषिकेश
23. देवभूमि हॉस्पिटल, हरिद्वार
24. स्वास्तिक हॉस्पिटल, काशीपुर
25. पैनेशिया हॉस्पिटल, धर्मपुर
26. गोविंद हॉस्पिटल, जोगीवाला
27. श्रीराम आईकेयर एंड नर्सिंग होम, रुद्रपुर