उत्तराखंड कोटद्वारUrvashi Rautela got into trouble because of dress

Uttarakhand News: डिजाइनर ड्रेस की वजह से मुसीबत में फंसीं उर्वशी रौतेला, हो गई गिरफ्तारी की मांग

वॉचडॉग फाउंडेशन समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मुख्य सचिव से अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Urvashi Rautela: Urvashi Rautela got into trouble because of dress
Image: Urvashi Rautela got into trouble because of dress (Source: Social Media)

कोटद्वार: उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की आए दिन नई तस्वीरें और वीडियो आते रहते हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान 31 जुलाई को उर्वशी रौतेला ने अपनी कुछ रील और तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। जिसके बाद से उर्वशी मुसीबत में फंस गई हैं, उनकी गिरफ्तारी की मांग होने लगी और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।

Urvashi Rautela got into trouble because of dress

दरअसल, उर्वशी रौतेला पेरिस ओलंपिक देखने गई थी, उर्वशी ने ओलंपिक में जाते समय मदर मैरी की ड्रेस पहन ली। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी रील और तस्वीरें उस खास ड्रेस में पोस्ट कर दीं। अपने को पेरिस ओलंपिक 2024 में आधिकारिक तौर पर आमंत्रित की जाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बताते हुए उर्वशी की इस ड्रेस को जब कैथोलिक समुदाय के लोगों ने देखा तो वो भड़क गए। मदर मैरी की तस्वीरों वाली ड्रेस पहने उर्वशी को देख लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई। इसके बाद कैथोलिक समुदाय के लोगों ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत उर्वशी रौतेला की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर दी।

धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप

वॉचडॉग फाउंडेशन ने अपने पत्र में लिखा,' पेरिस ओलंपिक के दौरान, उर्वशी रौतेला को होटल से मदर मैरी की फोटो वाली स्कर्ट पहने हुए देखा गया था। फैशन की आड़ में इस ड्रेस ने ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं का घोर अपमान किया है। कला या फैशन के बहाने ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। "हमारे धार्मिक प्रतीकों के प्रति लगातार हो रही अवहेलना बेहद परेशान करने वाली है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। हम ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत उर्वशी रौतेला की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। यह जरूरी है कि ऐसी हरकतें दोबारा न हों और हमारे धार्मिक विश्वासों के और अधिक अपमान को रोकने के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।"

  • उर्वशी रौतेला के प्रवक्ता ने माफी मांगी

    Urvashi Rautela Mary Dress Controversy
    1/ 1

    इसके बाद वॉचडॉग फाउंडेशन समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मुख्य सचिव से अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। इसके बाद उर्वशी ने कहा कि उन्हें इस गलती के लिए बहुत खेद है और उन्होंने कैथोलिक समुदाय से उन्हें माफ करने की अपील की। उर्वशी रौतेला के प्रवक्ता ने कहा, "हम माफी मांगते हैं। हमें वाकई खेद है। ड्रेस पेरिस में बनी थी और डिजाइनर ने उन्हें दी थी। हमें नहीं पता था कि ड्रेस पर बनी इमेज मदर मैरी की थी। यह एक गलती थी। हमें बाद में पता चला। हम क्या कर सकते थे?" आगे जो भी हो पर फैशन की वजह से उर्वशी की किरकिरी तो हो ही गयी।