उत्तराखंड ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Patients Registration in OPD Will Be Made Only For 3 Hours

Uttarakhand News: AIIMS ऋषिकेश में आज से सिर्फ 3 घंटे ही बनेंगे ओपीडी के पर्चे, ये है नई टाइमिंग

ऋषिकेश एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए यह जरूरी खबर है। आज शुक्रवार से ओपीडी रजिस्ट्रेशन के समय को कम कर दिया गया है।

AIIMs Rishikesh OPD Blok: AIIMS Rishikesh Patients Registration in OPD Will Be Made Only For 3 Hours
Image: AIIMS Rishikesh Patients Registration in OPD Will Be Made Only For 3 Hours (Source: Social Media)

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश ने ओपीडी पंजीकरण के समय में आंशिक बदलाव करते हुए इसे एक घंटा कम कर दिया है। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहने तक मरीजों की सुविधा के लिए अब ओपीडी में पंजीकरण सुबह 7 से 10 बजे तक ही होगा।

AIIMS Rishikesh Patients Registration in OPD Will Be Made Only For 3 Hours

कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के खिलाफ देशभर के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा हड़ताल जारी है। इस हड़ताल का असर एम्स ऋषिकेश समेत अन्य अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाओं पर भी पड़ा है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए एम्स प्रशासन ने अग्रिम आदेशों तक ओपीडी पंजीकरण के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

अब 7 बजे से 10 बजे तक होगा ओपीडी पंजीकरण

एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य दिनों में ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 7 से 11 बजे तक होता है। हालांकि रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए शुक्रवार से इस समय को एक घंटे कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवाओं पर असर न पड़े इसके लिए फैकल्टी सदस्यों को अधिक समय देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में आम जनता और अस्पताल आने वाले रोगियों से सहयोग की अपील की गई है।