देहरादून: देहरादून में 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' के तहत एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया और उनके लिए कई घोषणाएं कीं।
CM Gave Gifts To Self Help Group Before Rakshabandhan
कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धाम ने चार जिलों से आए प्रतिभागियों में से 10 सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड के तहत 25-25 हजार रुपये, 10 समूहों को सीआईएफ के रूप में 75-75 हजार रुपये और सीसीएल के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 2022 में 'मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह योजना' के तहत 84 करोड़ रुपये से अधिक का सहयोग दिया गया, जिसमें ब्याज पर करीब 25 करोड़ रुपये की छूट शामिल है।