उत्तराखंड देहरादूनCM Gave Gifts To Self Help Group Before Rakshabandhan

Uttarakhand: महिला स्वयं सहायता समूहों को रक्षाबंधन का तोहफा, मिली 2.30 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी

रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री धामी जी ने महिला समूहों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने महिला समूहों के लिए 2.30 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी प्रदान की है।

Rakshabandhan Gift for women self help group: CM Gave Gifts To Self Help Group Before Rakshabandhan
Image: CM Gave Gifts To Self Help Group Before Rakshabandhan (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' के तहत एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया और उनके लिए कई घोषणाएं कीं।

CM Gave Gifts To Self Help Group Before Rakshabandhan

कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धाम ने चार जिलों से आए प्रतिभागियों में से 10 सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड के तहत 25-25 हजार रुपये, 10 समूहों को सीआईएफ के रूप में 75-75 हजार रुपये और सीसीएल के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 2022 में 'मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह योजना' के तहत 84 करोड़ रुपये से अधिक का सहयोग दिया गया, जिसमें ब्याज पर करीब 25 करोड़ रुपये की छूट शामिल है।

  • 67 हजार से ज्यादा समूहों में 5 लाख से ज्यादा महिलायें

    CM Gave Gifts To Self Help Group Before Rakshabandhan
    1/ 2

    इस योजना के तहत 67 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों में 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को जोड़ा गया और 53 हजार से अधिक समूहों को रिवॉल्विंग फंड व 37 हजार से अधिक समूहों को सामूहिक निवेश नीति दी गई है। मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के तहत स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग की व्यवस्था की बात की। उन्होंने बताया कि 'हाउस ऑफ हिमालयाज' ब्रांड के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

  • महिला सशक्तिकरण के लिए सीएम धामी की नई घोषणाएं

     CM Gave Gifts To Self Help Group Before Rakshabandhan
    2/ 2

    1. जिलों में आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के तहत 2 करोड़ 30 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

    2. लखपति दीदी बनाने के लिए अल्मोड़ा और कोटद्वार में मार्केटिंग प्रोडक्ट डेवलपमेंट और क्वालिटी कंट्रोल सेंटर के लिए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

    3. क्लस्टर स्तरीय संगठन की महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए 15 करोड़ 40 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की गई है।

    4. राज्य में आयोजित होने वाले दो सरस मेलों के लिए प्रति मेल 11 लाख 12 हजार रुपये की मैचिंग ग्राउंड राशि दी जाएगी।

    5. डिजिटल एमआईएस के तहत ई-बुक कीपरों को 140 मॉडल क्लस्टर में 500 टैबलेट प्रदान करने के लिए 75 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।