उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालEmbezzlement of Rs 1 Crore 29 Lakhs in Uttarakhand Gramin Bank

Uttarakhand News: ग्रामीण बैंक में 1.29 करोड़ का गबन, शाखा प्रबंधक निलंबित

जनपद पौड़ी से एक ऐसा मामला आया है जिसमें उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की एक शाखा में एक करोड़ से अधिक रूपये का गबन अधिकारी द्वारा किया गया है।

Embezzlement in Uttarakhand Gramin Bank: Embezzlement of Rs 1 Crore 29  Lakhs in Uttarakhand Gramin Bank
Image: Embezzlement of Rs 1 Crore 29 Lakhs in Uttarakhand Gramin Bank (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: तहसील चौबट्टाखाल के पटवारी सर्किल में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की गवाणी शाखा में 1.29 करोड़ की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Embezzlement of Rs 1 Crore 29 Lakhs in Uttarakhand Gramin Bank

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिवक्ता अंकित अग्रवाल ने बताया कि गवाणी शाखा के पूर्व प्रबंधक सुमित गौतम ने नवंबर और दिसंबर 2022 में 1,29,56,788 रुपये गैरकानूनी तरीके से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इस राशि का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने बैंक के साथ गबन किया। विभागीय जांच में ऋणों में अप्रत्याशित वृद्धि की बात सामने आई, जिसके बाद सुमित गौतम को निलंबित कर राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई।

मुख्य गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट की सुनवाई

रिपोर्ट देर से दर्ज होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट लैंसडौन में याचिका दायर की गई, जिसे जून में स्वीकार कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर 26 जून को सुमित गौतम के खिलाफ सरकारी धन की धोखाधड़ी और गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। राजस्व उपनिरीक्षक शिवदत्त नौटियाल ने बताया कि जांच अंतिम चरण में है और मुख्य गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा।