उत्तराखंड रामनगरDrunk Tourists Beat Forest Ranger in Ramnagar

Uttarakhand News: देवभूमि में पर्यटकों की गुंडागर्दी, शराब पीने से रोका तो वन दरोगा को जमकर पीटा

उत्तराखंड में बाहरी प्रदेश से आने वाले पर्यटकों का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ ही जाती है।

Drunk Tourists Qural: Drunk Tourists Beat Forest Ranger in Ramnagar
Image: Drunk Tourists Beat Forest Ranger in Ramnagar (Source: Social Media)

रामनगर: क्यारी क्षेत्र में नदी में शराब पीने से मना करने पर 5-6 युवकों ने वन दरोगा की लात-घूसों से पिटाई कर दी, दरोगा ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Drunk Tourists Beat Up Forest Ranger in Ramnagar

वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रविवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि खिचड़ी नदी के पास कुछ लोग शराब पीते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर उन्होंने युवाओं से नदी से हटने और शराब न पीने को कहा लेकिन इस पर युवक भड़क उठे और उन्होंने वन दरोगा की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। वहीं पास में मौजूद एक अन्य वनकर्मी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। किसी तरह वह अपनी जान बचाने में सफल रहे और अब उन्होंने रामनगर कोतवाली में इन 5 से 6 युवाओं के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई है। आगे देखिये विडियो...

पर्यटकों के खिलाफ केस दर्ज, कार्रवाई शुरू

ग्राम प्रधान नवीन चंद्र सती ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर लोग आकर शराब पीते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर माहौल खराब करते हैं। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ने कहा कि मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उनका वाहन सीज करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वनकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ये विडियो देखिये...