देहरादून: उत्तराखंड में 1,222 अतिथि शिक्षकों की तैनाती जल्द की जाएगी इन्हें प्रतीक्षा सूची से चुना जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
Guest teachers will be appointed on 1222 posts in Uttarakhand
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए 5,034 पद पहले से ही स्वीकृत हैं। इनमें से 4,283 सहायक अध्यापक एलटी और प्रवक्ता पदों पर अतिथि शिक्षक तैनात थे, लेकिन वर्तमान में कई ने पद छोड़ दिया है। विभाग द्वारा 751 पदों पर नई तैनाती की जानी थी लेकिन काउंसलिंग के लिए केवल 172 अभ्यर्थी ही पहुंचे। अभी भी अल्मोड़ा, देहरादून, और उत्तरकाशी में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पदों पर होगी तैनाती
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए विभागीय मंत्री ने सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के 1,222 पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इन अतिथि शिक्षकों को दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। डॉ. मुकुल सती, प्रभारी अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के अनुसार, विभाग में पहले से ही 5,034 पद स्वीकृत हैं जिन पर अब नई तैनाती की जाएगी।