टिहरी गढ़वाल: मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि अन्य जनपदों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। गरज और चमक के साथ तीव्र बारिश के दौर भी हो सकते हैं।
Uttarakhand Weather Forecast 28 August 2024
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी अचानक तेज धूप निकल आती है, तो कभी झमाझम बारिश से मौसम बदल जाता है। बीती रात उत्तरकाशी शहर में करीब तीन से चार घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिससे गंगोत्री हाईवे कई जगहों पर तालाब में तब्दील हो गया। वरुणावत पर्वत से देर रात तक रुक-रुककर बोल्डर गिरते रहे, जिससे घबराकर गोफियारा क्षेत्र के कई परिवार अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। उधर टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में आपदा से प्रभावित घुत्तू क्षेत्र के मेंदू ग्राम पंचायत के कन्यास और भटगांव में जमीन धंसने से कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं।
आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें हो सकती हैं, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। 31 जुलाई से रुकी हुई केदारनाथ यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से तीर्थयात्रा बहाल हो गई है। मंगलवार को सोनप्रयाग से 180 यात्री इस पैदल मार्ग से धाम पहुंचे।
बीते दिन के तापमान की स्थिति
मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।