उत्तराखंड अल्मोड़ाBJP Mandal President Misdeed A Minor in Almora

Uttarakhand: BJP के मंडल अध्यक्ष ने 14 साल की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, परिजनों को दे रहा धमकी

उत्तराखंड में महिला अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले में एक राजनेता पर नाबालिग के साथ रेप करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

Rape With a Minor Girl: BJP Mandal President Misdeed A Minor in Almora
Image: BJP Mandal President Misdeed A Minor in Almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: विकासखंड सल्ट में एक 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ भाजपा नेता ने बकरी चराने गई एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर पीड़िता के परिजनों को लगातार धमका रहा है।

BJP Mandal President Misdeed A Minor in Almora

नाबालिग के परिजनों द्वारा राजस्व पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उनकी बेटी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा वहां पहुंचा और भाइयों को चॉकलेट देकर दूर भेजने की कोशिश की। मौका पाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पीड़िता ने फोन से परिजनों को सूचना दी। आरोपी नेता लगातार उन्हें शिकायत न करने और समझौता करने की धमकी देता रहा। शुक्रवार को परिजनों ने हिम्मत जुटाकर देवायल में शिकायत दर्ज कराई। राजस्व पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए सीएचसी देवायल भेजा है।

हरीश रावत ने खोला मोर्चा

इस निंदनीय मामले को लेकर हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि मौलेखाल से सूचना मिली है कि सल्ट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसमें एक गरीब परिवार की बकरी चराने वाली 14 साल की नाबालिग के साथ एक पार्टी के मंडल अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप है। हरीश रावत ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराने के बजाय राजनीतिक दल के लोग उसे विधायक के घर ले जा रहे हैं। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि अगर राजनीतिक दलों के लोग इस तरह की हरकतें करेंगे, तो यह गंभीर मुद्दा बन जाएगा, खासकर जब आरोपी को स्थानीय स्तर पर एक पार्टी का शीर्ष नेता बताया जा रहा है।