उत्तराखंड पिथौरागढ़IAS Manoj Pant Appointed As The New Chief Secretary of Bengal

Uttarakhand: बंगाल के मुख्य सचिव बने पहाड़ के मनोज पंत, रह चुके हैं IIT रुड़की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट

राजस्थान में सफल कार्यकाल के बाद अब पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में पहाड़ मूल के अधिकारी मनोज पंत की नियुक्ति की गई है।

Independence day 2024 Uttarakhand
IAS Manoj Pant: IAS Manoj Pant Appointed As The New Chief Secretary of Bengal
Image: IAS Manoj Pant Appointed As The New Chief Secretary of Bengal (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक प्रमुख के रूप में उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मनोज पंत की नियुक्ति हुई है। 1991 बैच के पंत को उनके अनुभव और कौशल के आधार पर यह जिम्मेदारी दी गई है।

Uttarakhand IAS Manoj Pant Appointed As The New Chief Secretary of Bengal

आईएएस अधिकारी मनोज पंत को राजस्थान के बाद अब पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले मनोज पंत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे पहले भी बंगाल के विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं और वित्तीय मामलों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी हैं। इसके अतिरिक्त पंत ने भारत सरकार में कैबिनेट सचिवालय में प्रधान सचिव वित्त विभाग के रूप में और विश्व बैंक में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
मनोज पंत आईआईटी रुड़की से मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और अमेरिका के एक प्रमुख विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त हैं, उन्होंने पूर्व में राजस्थान के मुख्य सचिव का पद भी संभाला है। उनके बंगाल के मुख्य सचिव बनने से समूचे पहाड़ में खुशी का माहौल है।