देहरादून: शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और संकुल रिसोर्स पर्सन की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है। पहले यह मामला हाईकोर्ट पहुंचने के कारण ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन अब कोर्ट ने निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग जल्द ही रिक्त पदों को भरे।
Recruitment For 955 Posts of CRC and BRC
शिक्षा विभाग से उत्तराखंड में युवाओं के लिए अछि खबर आई है। समग्र शिक्षा के तहत खाली पदों पर होने वाली सीआरसी और बीआरसी की भर्ती का रास्ता अब साफ हो गया है। यह भर्ती पहले कानूनी अड़चनों के कारण रुकी हुई थी और मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। लेकिन अब हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे 955 पदों पर भर्ती जल्द शुरू हो सकेगी।
आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे पद
शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के उद्देश्य से समग्र शिक्षा के अंतर्गत ये पद भरे जाने हैं, जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से किए जाएंगे। जैम के माध्यम से आउटसोर्स कंपनी का चयन पहले ही हो चुका है, हालांकि एक अन्य कंपनी ने इसे चुनौती दी थी जिससे प्रक्रिया रुक गई थी। अब हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बीआरसी और सीआरसी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। इन पदों के लिए B.Ed के साथ CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) भी अनिवार्य है।