उत्तराखंड पिथौरागढ़Pankaj Becomes Assistant Commandant in ITBP

Uttarakhand News: ITBP में सहायक कमांडेंट बने पिथौरागढ़ के पंकज, बधाई दीजिए

सीमांत जनपद के पंकज कुमार टम्टा का चयन आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट के पद पर हुआ है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Assistant Commandant in ITBP: Pankaj Becomes Assistant Commandant in ITBP
Image: Pankaj Becomes Assistant Commandant in ITBP (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पंकज कुमार वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय में एकाउंटेंट के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उनके चयन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की।

Pankaj Becomes Assistant Commandant in ITBP

सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के मजिरकांडा के निवासी पंकज टम्टा ने हाल ही में आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट के पद पर चयनित होकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। उनके इस चयन की खबर सुनकर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पंकज के पिता जगदीश प्रसाद टम्टा कनालीछीना में खंड विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गीता देवी एक गृहिणी हैं।

वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय में हैं तैनात

पंकज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एशियन एकेडमी पिथौरागढ़ से प्राप्त की और द्वाराहाट के कुमाऊं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर पंतनगर से एमटेक की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में पंकज केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनकी सराहना की। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है बल्कि पूरे क्षेत्र को प्रेरित भी किया है।