देहरादून: देहरादून के रायपुर में मालदेवता राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं द्वारा बताया जा रहा है कि देहरादून के रांझावाला की रहने वाली एक लड़की अक्सर कॉलेज के आसपास देश विरोधी गतिविधियों में दिखाई देती है।
Accusations of anti-national activities on girl in Maldevta Degree College
मालदेवता डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने आरोप लगाए कि ये लड़की पहाड़ की भोली-भाली लड़कियों को बरगला रही है और अक्सर भारत विरोधी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर करती आ रही है। लड़की पर यहां पढ़ने वाली एक लड़की पर उत्तराखंड की लड़कियों को धर्मपरिवर्तन के लिए बरगलाने के आरोप लगे हैं। कॉलेज के छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन से आज वार्ता की, जिसमें छात्रों ने शिकायत की कि कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की, जो अक्सर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती है, उसने आज भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडे के साथ पोस्ट की है।
अक्सर रहती है छात्राओं से बातचीत में मशगूल
लड़की को मालदेवता डिग्री कॉलेज रायपुर में कई छात्राओं से अक्सर बातचीत करते देखा गया है। छात्र नेताओं ने इस सब में एक बड़ी साजिश होने का अंदेशा जताया। छात्र नेताओं ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की और इस संबंध में ज्ञापन पुलिस चौकी और कॉलेज प्रशासन को सौंपा। इसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया कि लड़की का एडमिशन कॉलेज में नहीं है, साथ ही यह भी पता लगा कि ये लड़की हर दिन कॉलेज के परिसर में आती है।
पुलिस के सवालों के भी देती रही अलग-अलग जवाब
हर दिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडों वाली पोस्ट डाले जाने के बारे में पूछने पर लड़की अलग अलग जवाब देती रही, कभी वो इसके लिए अपने 10 साल के भाई को जिम्मेदार बताती तो कभी अपने माता पिता को, लेकिन वो लगातार कई दिनों से मालदेवता डिग्री कॉलेज रायपुर परिसर में क्यूँ आ रही है, इसका कोई जवाब नहीं देती। पुलिस के पूछने पर अपने बयान बार बार बदलने से लड़की पर शक और बढ़ता जा रहा है। पुलिस के मामला दर्ज करने करने के बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन से लड़की की शिकायत करते हुए परिसर में छात्राओं की सुरक्षा की मांग की है।