उत्तराखंड हरिद्वार16 Year Old Teenager Raped 6 Year Old Girl in Haridwar

Uttarakhand: नाबालिग युवक ने 6 साल की मासूम के साथ किया रेप, कई घंटे बंधक बनाकर रखा

उत्तराखंड में लगातार इस तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो एक बेहद गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

Teenager Raped 6 Year Old Girl : 16 Year Old Teenager Raped 6 Year Old Girl in Haridwar
Image: 16 Year Old Teenager Raped 6 Year Old Girl in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने बच्ची को कई घंटे तक बंधक बनाकर रखा और फिर दुष्कर्म के बाद उसे कमरे में ही छोड़कर भाग गया।

16 Year Old Teenager Raped 6 Year Old Girl in Haridwar

7 सितंबर को बच्ची के पिता ने पथरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी 6 साल की बेटी गांव में एक 5 साल के बच्चे के साथ खेल रही थी, जब पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। किशोर ने बच्ची को कमरे में ले जाकर उसके हाथ और मुंह कपड़े से बांध दिए और दुष्कर्म के बाद मौके से भाग गया। जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बच्चों ने बताया कि पड़ोसी किशोर उसे ले गया था।

बच्ची ने परिजनों को बताई आप बीती

परिजन जब किशोर के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची कमरे में पड़ी हुई थी और उसके हाथ-मुंह बंधे थे। बच्ची को इस हाल में देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने बच्ची के हाथ और मुंह खोले और उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन सीधे पथरी थाने पहुंचे और आरोपी किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पथरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी किशोर फरार है और उसकी तलाश जारी है।