देहरादून: एमकेपी पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने पारिवारिक तनाव के चलते जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर है और उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MKP College Student Attempts Suicide Over Family Dispute in Dehradun
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के एमकेपी कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा ने शनिवार दोपहर विषैला पदार्थ खा लिया। इसके बाद वह कॉलेज कैंपस में एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। कुछ समय बाद जब वह बेहोश हो गई तो अन्य छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी सूचना दी। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को एंबुलेंस से दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।
नौकरी करने से मना करने पर छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम
बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने परिवार की आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए नौकरी की इच्छा जताई, लेकिन घरवालों के साथ विवाद के चलते एमकेपी पीजी कॉलेज परिसर में जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। छात्रा जहर की शीशी अपने बैग में लेकर आई थी। शाम को जब छात्रा होश में आई तो पुलिस को बताया कि उसके पिता की छोटी-मोटी नौकरी के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। उसे खुद नौकरी करने की इच्छा थी लेकिन परिवार उसे ऐसा करने की अनुमति नहीं दे रहा था। इस तनाव और असहमति के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया।