उत्तराखंड देहरादूनCable And Nozzle Stolen From Clock Tower Clock in Dehradun

देहरादून में चोरों की हिमाकत देखिए.. घंटाघर की घड़ी से चुरा लिए केबल और नोजल

चोरों ने इस बार किसी के घर को निशाना नहीं बनाया, बल्कि देहरादून के दिल में सेंध लगाई है।

Dehradun Clock Tower: Cable And Nozzle Stolen From Clock Tower Clock in Dehradun
Image: Cable And Nozzle Stolen From Clock Tower Clock in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: ऐसा लगता है कि चोरों को अब पुलिस का डर खत्म हो गया है। वे उन जगहों पर भी चोरी करने लगे हैं, जहां कोई सोच भी नहीं सकता। राजधानी देहरादून का प्रतिष्ठित घंटाघर जिसे शहर का दिल माना जाता है, चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया।

Cable And Nozzle Stolen From Clock Tower Clock in Dehradun

गौरव कुमार जो कि देहरादून के नगर आयुक्त हैं उनोने हाल ही में जानकारी दी कि घंटाघर की घड़ी कई दिनों से बंद पड़ी थी, जिससे अधिकारियों को उसकी जांच करने का निर्देश दिया गया। जब नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, तो पता चला कि घंटाघर के फव्वारे की कीमती नोजल और घंटाघर की लाइटों के केबल सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान चोरी हो चुका है।

24 घंटे आवाजाही के बावजूद फिर भी चोरी

इस घटनाक्रम के बाद नगर निगम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। घंटाघर पर हुई इस चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, खासकर इस तथ्य को देखते हुए कि घंटाघर एक व्यस्त जगह है जहां दिनभर भीड़ रहती है और रात में पुलिस तैनात रहती है। यह तीसरी बार है जब घंटाघर से तार और पैनल चोरी किए गए हैं, जबकि इससे पहले भी दो बार इसी प्रकार की चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं।