उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 12 September 2024

Uttarakhand Weather Update: आज 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका, 5 जिलों के स्कूलों में छुट्टी... Red Alert जारी

उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है। हालांकि मॉनसून की विदाई जल्द होने वाली है, लेकिन इसके पहले बारिश जोर-शोर से हो रही है।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 12 September 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 12 September 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विभाग ने आज के लिए सात जनपदों में दो दिन के लिए भारी से अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की है। इन जनपदों के लिए रेड अलर्ट भी जारी हुआ है।

Uttarakhand Weather Forecast 12 September 2024

उत्तराखंड में बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार को सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। इसके साथ ही मानसून अपने अंतिम चरण में प्रदेश भर में सक्रिय हो गया है। केदारनाथ और बदरीनाथ में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे ऊंची चोटियों पर बर्फ की चादर बिछ गई। रुक-रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ने लगी है। पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 12 और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि 14 सितंबर से मौसम में कुछ सुधार होगा और बारिश के हल्की होने की सम्भावना है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज सात जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार, जबकि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में रेड अलर्ट लागू है। विभाग ने इन क्षेत्रों में तेज बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा अन्य छह जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ शामिल हैं।

पांच जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी में एक दिन अवकाश

मौसम विभाग द्वारा जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट के कारण आज राज्य के पांच जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। देहरादून, चमोली, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।