देहरादून: लच्छीवाला रेंज स्थित शिमलास ग्रांट में एक पूर्व फौजी पर हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व फौजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है।
Elephant Attacked Former Soldier While Taking Morning Walk in Doiwala
गुरुवार सुबह डोईवाला के शिमलास ग्रांट में झडोंद निवासी पूर्व फौजी अशोक कुमार वर्मा टहले के लिए निकले थे, अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। पूर्व फौजी को हाथी के हमले की पहले से कोई जानकारी नहीं थी। यह हमला वन विभाग के मोटर मार्ग तिराहे पर हुआ। गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार वर्मा को तुरंत हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी ने इलेक्ट्रिक फेंसिंग और गश्त बढ़ाने का दिया आश्वासन
वहीं वन विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है। उन्होंने वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल से हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और खंभों पर लाइट लगाने की मांग की है। वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने अस्पताल में जाकर पूर्व फौजी का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि पूर्व फौजी को कुछ चोटें आई हैं लेकिन वे जल्द ठीक हो जाएंगे। अधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर खाई खोदने, इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने और गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सभी से अंधेरे में सावधान रहने और मॉर्निंग वॉक पर न जाने की अपील की है।