नैनीताल: भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 13 सितंबर 2024 को 7 जिलों के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
Holiday declared in 7 districts due to heavy rain
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 सितंबर को राज्य के 10 जनपदों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले भी शामिल हैं। इन सभी जिलों में सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
भारी वर्षा के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए डीएम वंदना सिंह ने 13 सितंबर शुक्रवार को कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। साथ ही इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।