उत्तराखंड देहरादूनThree People Lost Their Lives in A Road Accident in Almora

Uttarakhand: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

यहाँ देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Road Accident in Almora: Three People Lost Their Lives in A Road Accident in Almora
Image: Three People Lost Their Lives in A Road Accident in Almora (Source: Social Media)

देहरादून: लमगड़ा के पास देर रात एक मारुति वैगन आर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, इसमें पांच लोग सवार थे।

Three People Lost Their Lives in A Road Accident in Almora

देर रात अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक मारुति वैगन आर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें प्रेम कुमार (35), सुनीता देवी (32) और रजनी (22) शामिल हैं। सभी मृतक पिथौरागढ़ के निवासी थे और एक ही परिवार से सदस्य थे। इस हादसे में आशीष कुमार (19) और आरुष कुमार (7) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग बंद होने के कारण इन्होने वैकल्पिक रास्ते को चुना।