उत्तराखंड रुद्रप्रयागHelicopters of 8 companies will fly regularly to Kedarnath

Kedarnath Dham: आज से 8 कंपनियों के हेलीकॉप्टर नियमित भरेंगे केदारनाथ के लिए उड़ान, जानिये डिटेल

उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम में अब हर दिन हजारों भक्त दर्शन कर सकेंगे, 8 कंपनियों के हेलिकॉप्टर से सफर शुरू हो गया है..

Kedarnath Heli Services: Helicopters of 8 companies will fly regularly to Kedarnath
Image: Helicopters of 8 companies will fly regularly to Kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की केदारनाथ धाम यात्रा पर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है। बरसाती सीजन में केवल दो कंपनियां गुप्तकाशी और शेरसी से उड़ानें संचालित करती थीं, आज 15 सितंबर, 2024 से आठ हेलीकॉप्टर कंपनियों के हेलीकॉप्टर नियमित रूप से केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। जिससे केदारनाथ यात्रा में आराम और गति मिलेगी।

Helis of 8 companies will fly regularly to Kedarnath

इस साल आज तक, 70,000 से अधिक श्रधालुओं ने केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवाओं का उपयोग किया है। आठ कंपनियों के हेलीकॉप्टरों की बदौलत अब यात्रियों के पास कई विकल्प हैं और यात्रा अधिक आरामदायक हो गई है। नई सेवाएं शुरू होने से श्रद्धालुओं के लिए धाम तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्रा में आसानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हेलीकॉप्टर उड़ानों के बढ़ते उपयोग से साफ पता चलता है कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और नए नियमों से यात्रा का समय भी कम हो रहा है।

8 कंपनियों के यहां हैं हेलिपैड

इन कंपनियों के हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी, मैखंडा, जामू, शेरसी आदि स्थानों से उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां 20 जून से 3 जुलाई तक यात्रा का पहला चरण पूरा करने के बाद वापस लौट आई हैं। मानसून सीजन के दौरान हिमालयन हेली और ट्रांस भारत कंपनी के हेलीकॉप्टर उड़ान भरते रहे। 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 70,000 से अधिक तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे हैं और दर्शन किये हैं. वहीं, 69,000 से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन के बाद वापस लौटे।

Kedarnath Heli Booking

इस नई प्रणाली से न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा। हेलीकॉप्टर सेवाओं के विस्तार से केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थल तक पहुंचने में अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। सभी यात्रियों को पहले से योजना बनाने और हेलीकॉप्टर उड़ानें पहले से बुक करने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in देख सकते हैं।